बीजेपी के बॉस नड्डा से मिले मुख्यमंत्री धामी, देखिए क्या हुई बात?

नई दिल्ली (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में पार्टी सुप्रीमो जे पी नड्डा से मुलाकात की और नेतृत्व परिवर्तन के बाद के हालातों को लेकर उनसे गहन चर्चा की। बताया जा रहा है कि धामी ने पार्टी में सबकुछ ठीक और हालात बदले होने की चर्चा की। साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी रणनीति पर विचार किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं से मिले और उनसे चर्चा की। मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद पहली बार पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार देर शाम प्रधानमंत्री और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी शिष्टाचार भेंट की। माना जा रहा है कि उन्होंने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की रणनीति को लेकर नड्डा से चर्चा की। भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में 70 में से 57 सीटों पर जीत दर्ज की थी। अब केंद्रीय नेतृत्व ने कम से कम 60 सीटों पर जीत का लक्ष्य राज्य इकाई को दिया है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री ने भाजपा अध्यक्ष को पार्टी की चुनावी तैयारी और भावी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।

नेटवर्क 10 टीवी डॉट कॉम को मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री धामी ने दायित्वधारियों को लेकर भी नड्डा के बातचीत की। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने पहले नए सिरे से दायित्व बांटने की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *