देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून डॉ. योगेन्द्र सिंह ने जिले के विभिन्न थानों में तीन साल से अधिक समय से तैनात पुलिस कर्मियों की समयावधि पूर्ण होने पर 531 पुलिस कर्मियों (421 पुरूष+110 महिला) का ट्रांसफर किया है। एसएसपी ने जनपद देहरादून के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाना प्रभारी अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मियों को आदेश का अनुपालन करते हुये तत्काल नई तैनाती पर रवाना करें।
