देहरादून : 15 दिसम्बर को ‘‘सैन्यधाम’’ आ रहे हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

देहरादून में बन रहे ‘‘सैन्यधाम’’ में शहीद सम्मान यात्रा का 15 दिसंबर को समापन होगा। इस कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुनियालगांव स्थित सैन्यधाम पहुंच कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली की तैयारियों का जायजा लिया। पिछले एक महीने से राज्यभर में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा के दौरान राज्य के समस्त ब्लॉकों से शहीदों के आंगन की पवित्र माटी को कलशों में एकत्र कर सैन्यधाम लाया गया है। इन कलशों के पूजन तथा शहीदों के परिजनों के सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 दिसम्बर को सैन्यधाम आ रहे हैं।

उत्तराखंड में चार धाम तीर्थ स्थल हैं, देहरादून में पांचवा सैन्य धाम बनने जा रहा है। उत्तराखंड से अब तक शहीद 1734 सैनिकों के घर-आंगन की मिट्टी को सम्मान पूर्वक देहरादून लाये जाने के लिए पिछले एक माह से कार्यक्रम चल रहा है। शहीद सम्मान यात्राओं का समापन 15 दिसंबर को होने जा रहा है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। 50 बीघे में बनने वाला सैन्य धाम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विचारों से जन्म लेने वाला प्रोजेक्ट है। यहां शहीद बाबा जसवंत सिंह और शहीद हरभजन सिंह के मंदिर भी स्थापित किये जा रहे हैं। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *