देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। शिल्पा भट्ट बहुगुणा, ये वो नाम है जो आज समाजसेवा का पर्याय बन गया है। उत्तराखंड की इस बेटी ने लॉकडाउन के वक्त में अब तक तीस हजार से ज्यादा लोगों की सेवा की है। लॉकडाउन जब से शुरू हुआ तब से शिल्पा बहुगुणा भट्ट ने ठाना कि वो रोज जरूरतमंदों और कोोरना वॉरियर्स की मदद करेगी। शिल्पा ने पहले दिन से ही अपने साथियों की मदद से रोजाना 200 लोगों के लिए खाना बनाने और उन्हें देने का काम शुरू हुआ। सिलसिला चलता रहा। फिर दो सौ से तीन सौ लोगों का जिम्मा उठा लिया। आज भी शिल्पा रोजाना तीन सौ लोगों की मदद कर रही हैं।
शिल्पा भट्ट देहरादून में अपना कारोबार करती हैं। लॉकडाउन के पीरियड में उनका कारोबार बंद है लेकिन समाजसेवा का जज्बा उन्हें समाज के कमजोर और जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए हमेशा प्रेरित करता रहा। पिज्जा इटालिया, अंग्रेजी बीट, इडली बार फूड चेन की मालकिन शिल्पा के सेवाभाव से अब देहरादून का हर नागरिक वाकिफ हो चुका है। 18 मई को देहरादून जिला प्रशासन ने शिल्पा की समाजसेवा को देखते हुए उन्हें कोरोना वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया।
लॉकडाउन में गरीबों को अपने किचन में बना स्वस्थ पौष्टिक खाना खिलाना शिल्प की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। लॉकडाउन के पहले दिन से ही शिल्पा रोज अपने किचन में करीब 200 से 300 लोगों के खाना तैयार करती हैं। इसके बाद खुद ही सड़क पर निकलकर बेसहारा लोगों को खाना खिलाती हैं। शिल्पा अब तक करीब 30 हजार से ज्यादा लोगों को भोजन करा चुकी हैं।