नैनीताल (नेटवर्क 10 संवाददाता)। कोरोना ने नैनीताल हाईकोर्ट में भी दस्तक दे दी है। इसके बाद कोर्ट को बंद कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि अदालत के समीक्षा अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद अहतियात के तौर पर अदालत को बंद कर दिया गया है। अदालत के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल की तरफ से कोर्ट को बंद करने की विज्ञप्ति जारी की गई है। जानकारी मिली है कि अब मंगलवार के केस 27 अगस्त को लिस्टेड होंगे। इस बीच पूरे न्यायालय को सेनिटाइज किया जाएगा। कोर्ट में कोरोना केस आने से न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, कर्मचारियों व अधिवक्ता वर्ग की चिंता बढ़ गई है। कोर्ट में अधिकांश मामलों की सुनवाई ऑनलाइन चल रही थी।
इधर, उधम सिंह नगर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार शाम तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या तीन हजार का आंकड़ा पाक कर चुकी है। यहां अब तक 3079 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। सोमवार को जिले में 124 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इधर, नैनीताल में 66 मामले सोमवार को सामने आए। नैनीताल में 2216 पॉजिटिव मामले मिल चुके हैं। नैनीताल जिले में अब तक सबसे ज्यादा 24 लोगों की मौत भी हो चुकी है।