हल्द्वानी: कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को राजनीति से सन्यास लेने और वनवास पर जाने को दिए गए बयान पर अब कांग्रेसी सुबोध उनियाल और प्रदेश सरकार के खिलाफ हमलावर हो गए हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सुबोध उनियाल का पुतला दहन करते हुए हरीश रावत से माफी मांगने की मांग की है.
इस दौरान कांग्रेसियों ने सुबोध उनियाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जिस तरह से हरीश रावत का कद उत्तराखंड में बढ़ रहा है, उससे बीजेपी और सुबोध उनियाल घबराए हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लोगों को मर्यादित भाषा में रहने की जरूरत है और प्रदेश के कद्दावर नेता के ऊपर किसी भी तरह की बयानबाजी करने से पहले बीजेपी के लोगों को सोचने की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जनता 2022 में बीजेपी सरकार को वनवास भेजने का काम करने वाली है, जिसके चलते बीजेपी के नेता घबराए हुए हैं और इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं.
वहीं, कांग्रेसियों ने कहा कि बीजेपी के लोग कांग्रेस नेताओं के ऊपर तरह-तरह की बयानबाजी कर केवल राजनीति करने का काम कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के लोगों ने अगर कांग्रेस के नेताओं पर गलत बयानबाजी करना बंद नहीं किया तो कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी के नेताओं के खिलाफ उग्र आंदोलन खड़ा करेंगे.