हल्द्वानी (नेटवर्क 10 संवाददाता) : बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी देहरादून के कार्यालय के बोर्ड से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का पोस्टर हटाए जाने के बाद हरीश रावत समर्थकों ने आपत्ति दर्ज की है. समर्थकों ने कहा है कि इसी तरह से कांग्रेस में गुटबाजी रही तो 2022 का चुनाव कांग्रेस कैसे जीतेगी. जिसको लेकर उन्होंने इसकी लिखित शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से की है.
कांग्रेस जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्यूरा ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर से हरीश रावत का पोस्टर को हटाया कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हरीश रावत ने मुख्यमंत्री रहते उत्तराखंड का विकास किया है, आज बीजेपी नहीं कर पा रही है. हरीश रावत प्रदेश के कद्दावर और जन-जन नेता हैं. साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बोर्ड से हरीश रावत का पोस्टर गायब होना कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा साजिश के तहत किया गया है. हरेंद्र क्यूरा ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखित शिकायत कर हरीश रावत के खिलाफ साजिश रचने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.