देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड में हैं। सीएम योगी शनिवार दोपहर को चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम पहुंचे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी को केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए शनिवार को पहुंचना था। लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें ऐन मौके पर अपने कार्यक्रम में परिवर्तन करना पड़ा।
केदार घाटी में ढाई बजे करीब मौसम खराब होने एवं घना कोहरा छाने के कारण हेली सेवाएं बाधित हो गई। बदरीनाथ धाम में मौसम साफ होने के चलते मुख्यमंत्री बद्रीनाथ पहुंचे हैं। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार आज शाम भगवान बदरीविशाल की शयन आरती में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में स्थित भारत-चीन बॉर्डर पर सीमा चौकी माणा पास बार्डर भी गए हैं। सीएम योगी ने आईटीबीपी के जवानों की हौसला अफजाई की है। सीएम योगी के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बदरीनाथ धाम पहुंचकर सीएम योगी ने कुछ देर बीआरओ के अतिथि गृह में आराम किया।