पिथौरागढ़: सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने बरम के राहत शिविर में प्रभावितों से मुलाकात भी की. साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे को पुर्नवास के लिए भूमि के चयन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए.
112 करोड़ रुपए की 27 योजनाओं का शिलान्यास
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पिथौरागढ़ के लिए 112 करोड़ की 27 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि शिलान्यास और लोकार्पण के जरिए आम लोगों को सरकार के काम-काज की जानकारी मिलती है. भारी-भरकम धनराशि की इन योजनाओं के अस्तित्व में आने से लोगों को खासा फायदा होगा. इस दौरान सीएम ने पिथौरागढ़ की बहुप्रतीक्षित मल्टी स्टोरी कार पार्किंग और नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण कर उसे जनता को समर्पित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमांत जिले में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी.