उत्तरकाशी: जिले में भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जनपद की पर्यटन और साहसिक खेलकूद एजेंसी द एडवेंचर ऑफ हिमालय की ओर से एक अनूठी पहल की गई है. इस पहल के अंतर्गत जनपद के 20 बच्चे जनपद मुख्यालय 1,158 मीटर से 11 हजार मीटर की ऊंचाई तक साइकिलिंग से अपना सफर तय करने निकले हैं. साथ ही यह बच्चे अपने पांच दिवसीय टूर पर गंगोत्री तक साइकिल के साथ फिर नेलांग भी जाएंगे.
भैरों घाटी में रात्रि विश्राम के बाद बच्चों का दल साइकिल से गंगोत्री धाम पहुंचेगा. गंगोत्री धाम में गंगा जी के दर्शन के बाद यह दल वापस भैरों घाटी आएगा. उसके बाद यह बच्चे भारत-चीन बॉर्डर पर नेलांग घाटी का दीदार भी करेंगे. भट्ट ने कहा कि यह उत्तरकाशी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल है, तो वहीं इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों के भीतर भी एक आत्मविश्वास जगेगा.