देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम वर्ष 2023 में नए स्वरूप के साथ भव्य और दिव्य रूप में नजर आएंगे। दरअसल केंद्र सरकार की प्रसाद महायोजना में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के जीर्णोद्धार के लिए करीब 45 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। जिसमें से यमुनोत्री धाम के लिए 35 करोड़ व गंगोत्री धाम के लिए 10 करोड़ रुपये मिलने हैं। वहीं यमुनोत्री धाम को अब तक 22 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। इनके जीर्णोद्धार का जिम्मा ब्रिडकुल को सौंपा गया है।
पुराने निर्माणों को तोड़वाकर निर्माण कार्यों में एकरूपता लाना प्रस्तावित
प्रसाद महायोजना के तहत गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में मंदिर परिसर के आसपास के पुराने निर्माणों को तोड़वाकर निर्माण कार्यों में एक रूपता लाना प्रस्तावित है। इसके निर्माण कार्यों की टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। संभवत: इसी माह ब्रिडकुल द्वारा संबंधित निर्माण एजेंसी को कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए जा सकते हैं। ब्रिडकुल ने टेंडर नियमावली के तहत निर्माण कार्य को दो वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।