देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। त्रिवेंद्र सरकार जल्द ही चार धाम यात्रा शुरू करने का विचार बना रही है। सरकार इसके लिए कार्य योजना पर काम कर रही है। शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने इसकी जानकारी दी है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार आठ जून से धार्मिक स्थलों के साथ होटल, रेस्टोरेंट, ढाबें और मॉल को खोलने की छूट दे चुकी है। अब इस पर राज्य सरकार को फैसला लेना है।
शासकिय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि चारधाम यात्रा खोलने के लिए जल्द ही अफसरों की टीम बैठेंगी और इस पर निर्णय ले लिया जाएगा। सरकार भी यात्रा को सीमित रूप से खोलने के पक्ष में है। जब देश में कोरोना की स्थिति ठीक हो जाएगी तो वे स्वयं देश के श्रद्धालुओं से चारधाम यात्रा पर आने का आह्वान करेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मुख्य रूप से धार्मिक पर्यटन ही होता है और 90 फीसदी लोग इसी मकसद से यहां आते भी हैं। सरकार की प्राथमिकता में पर्यटन सर्वोपरि है, चूंकि पर्यटन ही लोगों को मुख्य जरिया है।