देहरादून। साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस ठगों से दो कदम आगे जाकर पीड़ितों के पैसे वापस दिलवा रही है। रेशम माजरी निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उनसे खाते का वेरिफिकेशन करवाने को कहा। आरोपित के विश्वास में आकर उन्होंने मोबाइल पर आया ओटीपी बता दिया।
इस पर ठग ने खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ठग ने धनराशि सेफ गोल्ड डिजीटल गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड के खाते में सोना खरीदने के लिए ट्रांसफर की है। पुलिस ने तुरंत डिलीवरी को रुकवाते हुए धनराशि शिकायतकत्र्ता के खाते में वापस कराई।
ठगी के एक अन्य मामले में रायपुर निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उन्होंने अमेजन कंपनी से ऑनलाइन सामान खरीदा था। सामान प्राप्त न होने पर जब महिला ने गूगल पर अमेजन कस्टमर केयर का नंबर खोजकर बात की। ठग ने सामान के एवज में पैसे वापस करने के नाम पर महिला से ओटीपी पूछ लिया और खाते से 41 हजार रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ठग ने विभिन्न खातों में पैसे ट्रांसफर किए हैं। पुलिस ने कंपनी से शिकायतकर्ता के 12 हजार रुपये रिफंड करवा दिए हैं। शेष धनराशि ठग ने इस्तेमाल कर ली।