बाइक बोट घोटाला : मेरठ सहित कई जिलों में छापा, कंपनी की 178 मोटरसाइकिल बरामद

 मेरठ (नेटवर्क 10 संवाददाता ) :  ‘‘बाइक बोट’’ घोटाला मामले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेरठ के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, बागपत और मुजफ्फरनगर में एक साथ छापे मारे और कंपनी की 178 मोटरसाइकिल बरामद की जिन्हें निवेशकों से छिपाकर रखा गया था। ईओडब्लू मेरठ सेक्टर के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. रामसुरेश यादव ने बताया कि गर्वित इनोवेटिव प्रोमोटर्स लिमिटेड के संचालक संजय भाटी सहित 19 व्यक्तियों द्वारा उक्त कंपनी का पंजीकरण कराया गया था जो बाईक बोट स्कीम में अलग-अलग जनपदों के लोगों को निवेश का लालच देती थी।

डॉ. रामसुरेश यादव के अनुसार, नोएडा में दर्ज 57 मुकदमों की जांच के सिलिसले में पता चला कि अभियुक्तों ने कुछ मोटरसाइकिल छिपाकर रखी है। सोमवार दोपहर पांच टीमों ने पांच जिलों में छापे मारे। मुजफ्फरनगर में 50 मोटरसाइकिल बरामद हुईं, जबकि गाजियाबाद के मुरादनगर में 25 मोटरसाइकिल मिली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *