अल्मोड़ा (नेटवर्क 10 संवाददाता)। कोरोना से महायुद्ध के बीच लोग लॉकडाउन के नियम कायदों को दरकिनार करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही कुछ किया तीन लोगों ने। ये तीनों हल्द्वानी से अल्मोड़ा पहुंच गए। ये तोनी चोरी छिपे पहुंचे। आखिर धरे गए और पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इतना ही नहीं, जिस वाहन में ये तीनों सवार थे उसमें सवार अन्य तीन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है और सभी लोगों को क्वारंटाइन कर लिया गया है।
दरअसल, ऊधम सिंह नगर में चोरी छिपे लोगों के प्रवेश और पकड़े जाने के बाद सतर्क एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने जिले की पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पूरी सावधानी के साथ मैदान से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर आने वालों की सघन तलाशी का फरमान दिया है। कोतवाल अरुण वर्मा के मुताबिक वाहन यूके 04 सी 8238 का चालक प्रवीण सिंह पुत्र दरबान सिंह निवासी बाछम कपकोट (बागेश्वर), यूके 04 सीबी 5257 चला रहा उदय सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी बरेली रोड शक्ति विहार तल्ली हल्द्वानी (नैनीताल) व यूके 04 सीए 5422 का चालक बलवंत सिंह पुत्र हिम्मत सिंह निवासी स्याली बैजनाथ (बागेश्वर) के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही तीनों चालक व यात्रियों समेत छह लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
अल्मोड़ा के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने लोगों से अपील की है कि ऐसा बिल्कुल न करें। लॉक डाउन के नियम कायदों में रहें। अगर किसी ने भी नियम तोड़ा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि पुलिस चेकिंग कर रही है। बिना अनुमति चोरी छिपे बाहरी जिलों से आने वालों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में लगे वाहन चालक व ई-पास धारक निर्धारित मानक के अनुसार ही लोगों को बैठाएं। आवंटित पास में जिस भी व्यक्ति का नाम होगा वही यात्रा कर सकेगा। बगैर पास वाले के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करेंगे। जनता से अपील है कि धैर्य बनाए रखें। महामारी को हराने के लिए आप खुद को सुरक्षित रख दूसरों को भी सुरक्षित रखना जरूरी है।