अल्मोड़ा (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने न्याय के देवता चितई गोलू देवता मंदिर पहुंचे. यहां आप कार्यकर्त्ताओं ने उत्तराखंड के 21 साल की बदहाली के लिए भाजपा और कांग्रेस की सरकारों को जिम्मेदार बताया. साथ ही इनसे मुक्ति पाने और उत्तराखंड की जनता को न्याय देने की मांग करते हुए गोलू देवता को अर्जी लगाई.
वहीं, इसके बाद अल्मोड़ा के चौघानपाटा में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी व कांग्रेस को गैरजिम्मेदार बताते हुए एक चार्जशीट जारी की है. जिसमें जनहित के 21 सवालों के जवाब मांगे गए हैं. इस मौके पर आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि 21 साल पहले जिस उत्तराखंड का सपना हमने देखा था, वह अधूरा रह गया है. क्या फायदा हुआ हमारी माताओं, बहनों ने राज्य आंदोलन में अपने प्राण और लाज गंवाई और हमारे युवा शहीद हुए. ऐसे में हमें फिर एक आंदोलन करने की जरूरत है.
जोशी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी इच्छा पूरी की और जनता मूलभूत सुविधाओं से महरूम हो गई. आज उत्तराखंड की हालत ऐसी हो गई जैसे किसी ने उसका चश्मा तोड़ दिया, उसके बाल नोच दिए. उसके कोट के बटन तोड़ दिए हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा बिजली उत्पन्न होती है, इसके बावजूद हमें मुफ्त बिजली नहीं मिल सकी है. उन्होंने कहा कि सरकार आने पर आप जनता को मुफ्त नहीं बल्कि, उनके हक की बिजली देगी. इन 21 सालों में हम सरकार से 21 सुलगते सवालों का जवाब चाहते हैं.