रुद्रपुर: बीजेपी नेता की ओर से रेस्टोरेंट में तोड़फोड़, मारपीट और लूट का आरोप लगा है. शिकायत के बाद पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसके बाद पार्टी संगठन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है. जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा ने उत्तरी मंडल महामंत्री के पद से राधेश शर्मा के खिलाफ ये कार्रवाई की.
दरअसल, 11 जनवरी की रात ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के अटरिया रॉड स्थित एक रेस्टोरेंट में कुछ लोगों ने किसी बात को लेकर रेस्टोरेंट में गाली गलौज, मारपीट, तोड़फोड़ और लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में पीड़ित पप्पू की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता राधेश शर्मा समेत सात नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
भाजपा के जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पार्टी की ओर से राधेश शर्मा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. उन्हें मंडल के महामंत्री पद से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासनात्मक पार्टी है. कोई भी पदाधिकारी इस तरह के मामलों में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.