दिल्ली के चांदनी चौक में हनुमान मंदिर तोड़ने को लेकर मचा बवाल

दिल्ली के चांदनी चौक में तोड़े गए हनुमान मंदिर को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. मंदिर को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच चल रहे घमासान के बीच कांग्रेस भी कूद पड़ी है. दिल्ली कांग्रेस के नेता मंदिर तोड़े जाने को लेकर विरोध करते हुए चांदनी चौक में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं.

इससे पहले हिंदू संगठनों के लोग भी चांदनी चौक पहुंचे थे और उन्होंने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. बता दें कि राजधानी के चांदनी चौक में सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. इसी कारण वहां मौजूद हनुमान मंदिर को तोड़ दिया गया है. इस मसले में अब सियासत भी तेज होती जा रही है.

वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा ने मांग करते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार योजना को री-डिजाइन करके वहां हनुमान मंदिर को पुनः स्थापित करे.  आम आदमी पार्टी ने भी निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा शासित एमसीडी ने पहले सैकड़ों वर्ष पुराना हनुमान मंदिर तोड़ा और अब जनता के आक्रोश से बचने व अपने अपराध को छिपाने के लिए हम पर आरोप लगा रही है.

वहीं कांग्रेस ने भाजपा और आप दोनों ही पार्टियों को अपने निशाने पर लिया है. गौरतलब है कि दिल्ली कांग्रेस ने मंदिर तोड़े जाने के लिए एमसीडी और दिल्ली सरकार दोनों को जिम्मेदार ठहराया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *