रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के कप्तान ने अवैध वसूली में लिप्त 8 कांस्टेबल और कार्य में लापरवाही को लेकर दो अन्य कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एसएसपी ने कहा अगर आगे भी कोई पुलिसकर्मी इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, एसएसपी को सूचना मिल रही थी कि थाना आईटीआई में तैनात सिपाही अवैध खनन में लिप्त हैं. जिसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच सीओ से कराई. जांच के दौरान आरोप सही पाये गये. जिसके बाद सीओ कि जांच के आधार पर कप्तान द्वारा थाना आईटीआई के 8 कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.
वहीं, थाना ट्रांजिट कैम्प के आवास विकास में तैनात दो सिपाहियों को कार्य में लापरवाही करने के मामले में सस्पेंड किया गया है. जानकारी के मुताबिक, चौकी से एक आरोपी फरार हो गया था. आरोपी पर एक घर पर फायरिंग का आरोप था. जिसे लेकर पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए चौकी में बैठाया था, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया.