उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में शुक्रवार को एक बड़ी जहरीली शराब (Illicit Liquor) की फैक्ट्री का भांडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने फैक्ट्री से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं मौके से 4 लोग भागने में भी सफल रहे. फैक्ट्री से पुलिस ने 3 गाड़ियां, 24 हजार लीटर शराब और 55 हजार खाली पैकेट बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक, ये शराब दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में सप्लाई की जाती थी. फैक्ट्री में जहरीली अंग्रेजी और देसी शराब बनाई जा रही थी. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने फैक्ट्री से अंग्रेजी शराब के 20,000 ढक्कन और 82 हजार रैपर भी बरामद की है.
शराब फैक्ट्री से करोड़ों रुपए के मशीनें भी की गई हैं. मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर पुलिस थाने और क्राइम ब्रांच को ये बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के मुताबिक, मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ कुल 28 केस दर्ज किए गए हैं.