देहरादून। देहरादून के तिब्बती मार्केट की एक दुकान में व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर डालनवाला इंस्पेक्टर मणिशंकर श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि युवक ने खुद को गोली क्यों मारी और उसके पास गन कहां से आई इसकी जांच की जा रही है। वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने एसपी सिटी श्वेता चौबे से जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक मृतक संजय बिष्ट पिछले 25 सालों से दुकान में काम कर रहा था। मृतक संजय बिष्ट का शव दुकान के भीतर खून से लथपथ मिला। शव के पास एक तमंचा भी पुलिस को बरामद हुआ है, जिससे संजय के सर पर गोली लगी है। अब तक यह पता नहीं लग पाया कि तमंचा संजय बिष्ट का निजी था या किसी और का। दुकान मालिक का कहना है कि वह संजय को पांच हजार रुपये वेतन देते थे। अब सवाल यह भी उठ रहे हैं कि इतने कम वेतन में वह तमंचा कैसे खरीद सकता है। संजय दुकान में कुछ दिनों से अकेला ही रह रहा था। दुकान मालिक का परिवार क्लेमेनटाउन में रहता है। घटना वाली रात परिवार अपने घर पर ही था।
वहीं, डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटना की जानकारी डीआइजी को दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस हत्या और सुसाइड दोनों तरीके से मामले को देख रही है। तमाम पहलुओं पर काम किया जा रहा है, जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।