श्रीनगर: नगर निगम बनाने की सुगबुगाहट के बीच कांग्रसे ने नगर निगम बनाये जाने का विरोध किया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार श्रीनगर नगर पालिका को ही सुविधाएं ही नहीं दे रही है और श्रीनगर को नगर निगम बनाने की बात कह रही है. उन्होंने इसे भाजपा सरकार का चुनावी जुमला करार दिया है.
अभी हाल के कुछ दिन पूर्व ही श्रीनगर को नगर निगम बनाने की बात सामने आने के बाद श्रीनगर की राजनीति गर्म हो गई है. उच्च शिक्षा मंत्री और श्रीनगर विधायक नगर पालिका को नगर निगम बनाने की पैरवी में जुटे हैं. वहीं, कांग्रेस इसके विरोध में आकर खड़ी हो गई है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अभी हाल में ही नगर पालिका का सीमा विस्तार किया गया है. कुछ नए क्षेत्रों को जोड़ने के बाद अब सरकार श्रीनगर को नगर निगम बना रही है. जबकि सरकार नगर पालिका को सुविधाएं नहीं दे रही है. आज तक नए बने बोर्ड में बजट की कमी के चलते नालियां तक नहीं बनी हैं.