श्रीनगर: पौड़ी जिले का श्रीनगर नगर क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन अंडरग्राउंड होने जा रही है. जिससे हाईटेंशन लाइन अंडरग्राउंड होने वाले में यह दूसरा क्षेत्र बन जाएगा, इससे पहले मसूरी में ये कार्य किया जा रहा है. विधुत विभाग ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं. सब कुछ ठीक रहा तो दिवाली के बाद 33 हजार की क्षमता वाली हाईटेंशन लाइन को अंडरग्राउंड करने का कार्य शुरू किया जाएगा.
इसमें दो करोड़ रुपये का खर्च विभाग को उठाना पड़ेगा. इससे लोगों के घरों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन से निजात मिल जाएगी. इससे पहले मसूरी में हाईटेंशन लाइन अंडरग्राउंड करने का काम किया जा रहा है. इसके लिए टेंडर प्रकिया जारी कर दी है. फाइल अब विधुत विभाग की फाइनेंशियल कमेटी के पास है. वहां से स्वीकृति मिलते ही दिवाली में हाईटेंशन लाइन को भूमिगत करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता वाईएस तोमर ने कहा कि पूरा प्रोजेक्ट फाइनेंशियल कमेटी के पास है, जो दिवाली तक अनुमोदित हो जाएगी. जिसके बाद लाइन को भूमिगत करने का कार्य दिवाली के बाद किया जाएगा.