नैनीताल: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अपने सात दिवसीय दौरे पर आज यानी शुक्रवार को नैनीताल पहुंची. नैनीताल पहुंचने पर बेबी रानी मौर्य को पुलिस के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि वह कोरोना संक्रमण के चलते इस बार ग्रीष्म काल के दौरान नैनीताल नहीं आ पाई. जिस वजह से अब वह नैनीताल पहुंची हैं. नैनीताल पहुंचने के बाद वह कुमाऊं भर के अधिकारियों के साथ कोरोना समीक्षा बैठक करेंगी. कुमाऊं के लोगों के हाल-चाल जानेंगे कि आखिर संक्रमण के दौरान उन लोगों को कितनी दिक्कत हुई. वहीं, अब पहाड़ी क्षेत्रों का क्या हाल है. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना संक्रमण के चलते अब भी लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत हो रही होगी तो उसका वह निदान करेंगी.
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के चलते विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. सबसे ज्यादा संक्रमण का असर स्वास्थ्य, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं पर पड़ा है. जिसको लेकर शनिवार 11 बजे कुमाऊं भर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी.