देहरादूनः राजधानी के चाय बागानों में असम प्रजाति के पौधों को अगले दो से तीन दिनों में लगाया जा रहा है. असम से करीब 15,000 पौधे मंगाए गए हैं. इसके पीछे का मुख्य कारण देहरादून में भी उसी प्रजाति की बेहतर चाय का उत्पादन करना है. खास बात ये है कि डीटीसी कंपनी ने करीब 30 हजार पौधे खुद से भी तैयार किए हैं और इनको भी जल्द ही बागान में लगाया जाएगा.
दरअसल, डीटीसी कंपनी ने साल 2019 में 500 पौधे लगाए थे. जिसका बेहतर परिणाम सामने आया था. इसके बाद साल 2020 की शुरुआत में लगाए गए पौधों से भी बेहतर उत्पादन हुआ है. जिसके बाद कंपनी का मनोबल बढ़ा है और यही कारण है कि अब असम की चाय के जरिए बेहतर क्वालिटी के साथ बाजार में कंपनियों उतारना चाह रही है.
डीटीसी कंपनी के निदेशक डीके सिंह ने कहा कि देहरादून के हरवंश वाला और आरकेडिया में चाय बागान का विस्तार किया जा रहा है और कुछ ही दिनों में पौधों को भी लगा दिया जाएगा.