बड़कोट में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से लाखों के इमल्शन हुआ एक्सपायर

बड़कोट: तहसील मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही सामने आई है। लाखों के इमल्शन के ड्रम प्रयोग में न आने के कारण एक्सपायर हो गए हैं। इससे विभाग को करीब 18 लाख रुपये का नुकसान तय माना जा रहा है। बता दें कि लोक निर्माण विभाग के अधीन दर्जनभर से अधिक सड़कों का निर्माण हो चुका है। लेकिन, डामरीकरण न होने से सड़कें बदहाल पड़ी हैं। जबकि, गडोली बिगराड़ी, कंसोला गांव, राजतर राजगढ़ी, सुनारा कोटियाल गांव आदि सड़कों के डामरीकरण और पैच वर्क के टेंडर सात माह पहले हो चुके हैं। लेकिन, अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। वहीं लोनिवि बड़कोट के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार गर्ग का कहना है कि इमल्शन दो वर्ष तक खराब नहीं होता है। जल्द ही इसे उपयोग में लाया जाएगा।

वहीं इमल्शन की सप्लाई करने वाली एक कंपनी के अधिकारी गीतांजली ने बताया कि इमल्सन पैकिंग की तिथि से छह माह के अंदर उपयोग में लाया जाना जरूरी है। इसके बाद उसका उपयोग तो कर सकते हैं, उसकी गुणवत्ता कम हो जाती है। गौरतलब है कि बड़कोट डिवीजन में ये इमल्शन 2018 में आया था। जिसे लगभग 24 माह हो चुके हैं, इतना ही नहीं इमल्शन के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के मैदान में गिरे ड्रम्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग अपनी संपत्ति को लेकर कितना संजीदा है। वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप राणा ने कहा कि हमारी सरकार सूबे के हर गांव तक सड़क पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है। लेकिन, विभाग के लापरवाह अधिकारी सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *