जौनसार बावर क्षेत्र के किसानों पर लगातार मौसम की मार पड़ रही है. पर्याप्त बारिश न होने के कारण किसानों की राजमा की फसल को भारी नुकसान हो रहा है. राजमा की पैदावार में इस बार लगभग पचास से साठ प्रतिशत की कमी देखी जा रही है. जिसके कारण इन किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि, जौनसार बावर क्षेत्र में चितकबरा लाल राजमा उगाई जाती है. जो बेहद स्वादिष्ट होता है. ये राजमा देहरादून के साथ ही दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में भी अच्छी खासी डिमांड में रहती है. पर्यटक इसकी खरीददारी चकराता, कोटी कनासर, साहिया, कालसी आदि बाजारों से करते हैं. लेकिन इस साल बारिश न होने के कारण जौनसार बावर की इस लाल चितकबरा राजमा का स्वाद बेहद कम लोगों को ही मिल सकेगा.
स्थानीय किसान ने बताया की हर साल वो और उनका परिवार मिलकर राजमा की खेती करते हैं और अच्छा मुनाफा हो जाता था, लेकिन इस साल समय से बरिश नहीं होने से राजमा की पैदावार कम हुई है. उन्होंने बताया कि यहां का राजमा काफी स्वादिष्ट होता है, जोकि हर साल लोगों की डिमांड में रहता है.