मुंबई : महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित केके रेंज में डीआरडीओ ने लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इस परीक्षण के दौरान तीन किलोमीटर दूर बनाए गए लक्ष्य को सफलतापूर्वक टार्गेट किया.
डीआरडीओ ने लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) के परीक्षण को लेकर कहा, एमबीके अर्जुन टैंक से एटीजीएम का सफल परीक्षण किया गया. महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित आर्मर्ड कॉर्प्स सेंटर एंड स्कूल (एसीसी एंड एस) में एटीजीएम का सफल परीक्षण किया गया.
डीआरडीओ ने कहा है कि एटीजीएम मिसाइल, विस्फोटक प्रतिक्रियाशील कवच (ईआरए) संरक्षित बख्तरबंद वाहनों को नष्ट कर सकता है. इसमें दो HEAT वॉरहेड लगाए गए हैं. एटीजीएम अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से लॉन्च किया जा सकता है. डीआरडीओ ने बताया है कि वर्तमान में एमबीटी अर्जुन की एक बंदूक से इसे फायर किए जाने को लेकर तकनीकी मूल्यांकन परीक्षण किए जा रहे हैं.