उप्पू गांव पहुंचा टिहरी झील का पानी, ग्रामीणों ने दी जल समाधि की चेतावनी

टिहरी: 42 वर्ग किलोमीटर तक फैली टिहरी बांध की झील का जलस्तर 827 आरएल मीटर से ऊपर पहुंच गया है. झील का पानी उप्पू गांव के मकानों तक जा पहुंचा है. इससे ग्रामीण दहशत में आ गए हैं. उप्पू गांव के ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्दी से जल्दी अगर विस्थापन नहीं किया गया तो वो झील में जल समाधि ले लेंगे.

आपको बता दें कि टिहरी बांध की झील के किनारे बसे उप्पू गांव के 110 से अधिक परिवारों ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह 15 सालों से विस्थापन की मांग करते आ रहे हैं. किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. अब झील का पानी गांव तक पहुंच गया है. मिट्टी धसकने लगी है. गांव वालों की जान खतरे में है. गांव के मंदिर के चारों ओर झील का पानी आ चुका है.

ग्रामीणों ने टिहरी बांध परियोजना और पुनर्वास विभाग पर आरोप लगाया कि वह 15 सालों से विस्थापन की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन शासन-प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों की सुध नहीं ली गई. अब खतरा गांव तक पहुंच गया है. कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है. अगर अब भी शासन-प्रशासन जल्दी नहीं जागते हैं तो गांव वालों ने जल समाधि लेने की चेतावनी दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *