गरीब बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए कबाड़ से जुगाड़ अभियान

ऋषिकेश: UNDP (यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम) के माध्यम से कबाड़ से जुगाड़ अभियान चलाया जा रहा है. इससे बच्चे अपने टेलेंट को संवार रहे हैं. बच्चे कबाड़ से कुछ अनोखा और अद्भूत निकाल रहे हैं. इस अभियान को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें कबाड़ एवं वेस्ट मेटेरियल से घरेलू सजावट के सामान बनाने वाले बाल कलाकारों को महापौर अनिता ममगाईं ने सम्मानित किया.

नगर निगम में महापौर ने नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल के साथ कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने निर्धन बाल कलाकारों की हौसला अफजाई के लिए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही. इस अवसर पर महापौर ने कहा कि यूएनडीपी के सहयोग से ट्रेंचिंग ग्राउंड के इर्द-गिर्द रहने वाले निर्धन बच्चों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई थी. इसमें 70 बच्चों ने अपनी कला का परिचय दिया. इस दौरान उनके द्वारा खूबसूरत गमले बनाए गए, जिन्हें रंगों से भी सजाया गया.

वहीं अब बच्चों द्वारा तैयार किए गए गमलों को निगम प्रशासन द्वारा पौधे लगाकर उन्हें शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाया जायेगा. महापौर अनीता ममगाईं ने बताया कि ऋषिकेश में गरीब तबके के बच्चों में भी अपार प्रतिभाएं छिपी पड़ी हैं. उन्हें संजो कर आगे लाने के लिए निगम चरणबद्ध तरीके से शहर की विभिन्न मलिन बस्तियों में इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *