देहरादून: अब उत्तराखंड आने वाले लोग बॉर्डर पर अपना RT-PCR टेस्ट कर सकेंगे. अनलॉक 4 के क्रम में मुख्य सचिव ओमप्रकाश के कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है. कोरोना टेस्ट करवाने वाले व्यक्ति को खुद ही इसका भुगतान करना होगा.
बता दें, इस समय प्रदेश में अनलॉक-4 चल रहा है. इसके संबंध में बीते 2 सितंबर को गाइडलाइन प्रदेश में जारी की जा चुकी है. इसके अलावा इस गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश के बाहर जाने और आने को लेकर पहले ही स्थिति स्पष्ट की जा चुकी है. तो वहीं, अब मुख्य सचिव कार्यालय से जारी हुई गाइडलाइन के अनुसार अब बॉर्डर पर ही कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
गौर हो, प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते रोज प्रदेश में एक हजार से ज्यादा मरीज मिले थे, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 28 हजार पार हो गई है. हालांकि, अनलॉक-4 में राज्य में कई जरूरी छूट भी दी गई है. ऐसे में मुख्य सचिव कार्यालय ने भी कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है.