श्रीनगर: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तमाम एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. हर रोज इसके लिए नई गाइडलाइन्स जारी की जा रही हैं. मगर इस क्षेत्र से जुड़े लोग ही तमाम कायदे कानूनों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं. मामला श्रीनगर गढ़वाल स्थित सब्जी मंडी का है, जहां कोविड सेवा में लगी एम्बुलेंस में तैनात कर्मी एसबीआई एटीएम के पास खुले में पीपीई किट जलाते देखे गये. जो कि अपने आप में हैरान करने वाली बात है.
अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में स्वाथ्यकर्मियों द्वारा की जा रही इस तरह की घटना जान बूझकर की जा रही लापरवाही के तौर पर सामने आती है.
इस पूरे मामले में टीम ने श्रीनगर उप जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी से बात की. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में सम्बंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कोरोना से लेकर किसी भी काम में लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.