देहरादून: कोरोना काल के दौरान आगामी मोहर्रम व गणेश विसर्जन जैसे धार्मिक कार्यक्रम में सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन न हो इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने बीते रोज सभी जिला प्रभारियों, सेनानायकों सहित परिक्षेत्र आलाधिकारियों के वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
डीजीपी द्वारा दिए गए निर्देश
- आगामी गणपति विसर्जन व मोहर्रम के दृष्टिगत सभी जनपद प्रभारियों को जिलाधिकारी से समन्वय बनाकर सरकार की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश.
- कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मास्क न पहनने और सोशल-डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई के निर्देश.
- कोविड टेस्ट को बढ़ावा देने और पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत SOPs का कड़ाई से पालन कराने सख्त निर्देश.
साईबर क्राइम अपराध पर अंकुश लगाने कड़े निर्देश
वहीं, प्रदेशभर में साईबर क्राइम के बढ़ते मामलों में आने वाली शिकायतों पर एक बार फिर त्वरित कार्रवाई कर FIR दर्ज करने के कड़े निर्देश दिये गए हैं. इस मामले में अपराध एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जनपद प्रभारियों को साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतों में पीड़ित पक्ष को राहत देते हुए तत्काल FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गये हैं. इसके साथ ही चिट फंड जैसे फर्जीवाड़े में कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गये हैं.