पौड़ी: जिले के खिर्सू ब्लॉक में 10 ग्रामसभाओं के ग्राम प्रधानों को एसडीआरएफ की ओर से सेटेलाइट फोन वितरित किए गए. दुर्गम क्षेत्रों में जहां मोबाइल सिग्नल नहीं हैं, वहां ये सेटेलाइट फोन मुहैया कराये जा रहे हैं. ताकि किसी भी अप्रिय घटना या प्राकृतिक आपदा के समय जिला प्रशासन से तत्काल संपर्क किया जा सके.
सभी ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी पौड़ी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में सेटेलाइट मोबाइल उपलब्ध करवाए गए. ग्राम प्रधानों को सेटेलाइट मोबाइल फोन के प्रयोग से संबंधित सभी जानकारी दी गईं. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा ये वही गांव हैं, जहां किसी भी टेलीकॉम कंपनी के कोई नेटवर्क नहीं हैं. ऐसे में सेटेलाइट फोन की मदद से किसी भी आपदा या दुर्घटना के समय यहां के ग्राम प्रधान इससे संपर्क कर आसानी से मदद मांग सकेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश इकलौता ऐसा राज्य है, जहां पर इस तरह की सुविधा की शुरुआत की गई है. ये सेटेलाइट फोन आपदा के समय काफी मददगार साबित होंगे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने बताया कि जिले के 8 विकास खंडों में 60 ग्राम सभाओं को ये सेटेलाइट फोन वितरित किए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और आईजी एसडीआरएफ की पहल से नेटवर्क विहीन ग्रामसभाओं को सेटेलाइट फोन देकर संचार व्यवस्था को विकसित किया गया है.