उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का बढ़ता कुनबा

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। शनिवार 1 अगस्त 2020 को आप के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर की मौजूदगी में, कई लोगों ने आप पर भरोसा कर आप की सदस्यता ली । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ,एस एस कलेर ने कहा, देवभूमि में आम जनता कांग्रेस और भाजपा के झूठे वादों, और लूटखोरी से पिछले 20 सालों से त्रस्त होकर , अब तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी पर भरोसा जता रही है। दिल्ली सरकार के विकास मॉडल को देखते हुए, लोगों को भी उत्तराखंड के लिए एक उम्मीद, आप से दिखाई दे रही है । जिसके चलते लोगों को आप से बहुत उम्मीदें हैं । इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ऐडवोकेट आशा राजवंसी और सिदार्थ राजवंसी समेत कई लोगों ने आप का हाथ थामा । प्रदेश प्रभारी , दिनेश मोहनिया और  प्रदेश अध्य्क्ष एस.एस कलेर ने संगठन विस्तार को पहले ही हरी झंडी दे दी है, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने युद्धस्तर पर, जनसंपर्क शुरू कर दिया है ।

अध्यक्ष कलेर ने कहा कि पार्टी की नज़र आगामी विधानसभा चुनावों पर है ,और उसी के तहत विधानसभा स्तर पर पार्टी शंखनाद कर चुकी है और कारवां देख कर ,हर कार्यकर्ता में जोश है । प्रदेश में आम जनता त्रस्त है इसलिए उत्तराखंड के लिए एकमात्र विकल्प आप ही है ।
आप की नजर, आगामी विधानसभा चुनावों पर है और उसी के तहत विधानसभा स्तर पर सभी तैयारियां की जा रही है ।आप अध्यक्ष कलेर ने कोराना के हालात को देखते हुए ,सोशल डिस्टेंस के साथ साथ कहा अब समय आ गया आम जनता की भलाई और उत्तराखंड के विकास के लिए यहां के लोगों को भी इन पार्टियों से डिस्टेंस बनाना बहुत जरूरी है ताकि विकास की गंगा पहाड़ों से बहे ही नहीं पहाड़ों का विकास भी करे ।

इस दौरान प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा , प्रदेश महासचिव विशाल चौधरी, मीडिया प्रभारी डॉक्टर आर काला,प्रदेश प्रवक्ता रविन्दर आनंद,प्रमोद कपर्वान,सरिता गिरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *