अमेजन से ऑनलाइन मिलेगा पंच बदरी का प्रसाद

गोपेश्वर (नेटवर्क 10 संवाददाता)।अगर आप बदरीनाथ या फिर पंच बदरी के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो निराश मत होइए। आपको पंचबदरी का प्रसाद ऑनलाइन मिल जाएगा। देश के ही नहीं, विदेशों के श्रद्धालु भी ऑनलाइन प्रसादम ले सकते हैं।

श्रद्धालुओं को ऑनलाइन प्रसाद पहुंचाने के लिए चमोली जिला प्रशासन ने अमेजन कंपनी से करार किया है। प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को सरस्वती नदी का जल, बदरीश तुलसी, हर्बल धूप, बदरी गाय का घी, हिमालयन गुलाब जल व बदरी सिक्का उपलब्ध कराया जाएगा। यह सारी सामग्री एक खूबसूरत बैग और बॉक्स में पैक की गई है।

जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि प्रसाद के रूप में जो बदरी तुलसी श्रद्धालुओं को भेजी जाएगी, उसे बदरिकाश्रम क्षेत्र में देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है। भगवान बदरी नारायण की दैनिक पूजा व आरती में यही तुलसी अर्पित की जाती है और इसी से भगवान का श्रृंगार भी होता है। बताया कि सरस्वती नदी का जल माणा गांव में भीम पुल के पास से लाया जा रहा है। इसके बाद सरस्वती नदी अलकनंदा में विलीन हो जाती है।

इसी तरह बदरी सिक्का एक तरह से भगवान बदरीनाथ का शिलालेख है। बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु बदरीनाथ धाम नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में उन्हें घर बैठे प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए अमेजन से करार किया गया। डीएम ने बताया कि पंच बदरी प्रसादम बैग के माध्यम से श्रद्धालुओं को पंच बदरी धामों के माहात्म्य से भी परिचित कराया गया है।ताकि तीर्थाटन के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके। बताया कि इस प्रसाद से जिले के 18 स्वयं सहायता समूहों जुड़े 89 से अधिक सदस्यों की आजीविका भी संवरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *