रुड़की. (नेटवर्क 10 संवाददाता ) : अनलॉक में शराब ठेकेदार सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, सरकार ने शराब की दुकानों को रात आठ बजे तक खोलने के आदेश दिए हैं, लेकिन रुड़की के लंढौरा में शराब की दुकान नौ बजे तक खोली जा रही है. वहीं लोगों का आरोप है कि शराब प्रिंट रेट से अधिक दामों में बेची जा रही है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक अंग्रेजी शराब दुकान के सेल्समैन द्वारा प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूले जा रहे हैं. जिससे शराब माफियाओं की मनमानी सामने आ रही है. वहीं रेट ज्यादा लेने के बारे में पूछे जाने पर सेल्समैन ग्राहकों से अभद्र व्यवहार करते हैं. इस मामले में आबकारी विभाग पूरी तरह से खामोश है. कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा है, जिससे विभाग के अधिकारियों की शराब माफियाओं से मिलीभगत से इन्कार नहीं किया जा सकता है.
एएसडीएम गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. जो भी नियमों का उल्लघंन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.