(नेटवर्क 10 संवाददाता ) : तमिलनाडु (Tamilnadu) में नेवेली लिग्नाइट संयंत्र (Neyveli lignite Plant) के स्टेज-2 में एक बॉयलर में विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई है और 17 घायल हैं. घायलों को NLC लिग्नाइट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
हालात पर काबू पाने में लगी फायर ब्रिगेड
फायर ब्रिगेड की टीम हालात पर काबू पाने में लगी हुई है. इसके साथ ही हालात का जायजा लेने के लिए कुड्डालोर जिला प्रशासन की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. प्लांट में विस्फोट किस वजह से हुआ, इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है. इस बीच कुछ घायलों की हालात गंभीर है. ऐसे में हताहतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
बता दें कि ये कंपनी 3940 मेगावाट बिजली पैदा करती है. वहीं, जिस प्लांट में विस्फोट हुआ है उसमें 1,470 मेगावट बिजली पैदा होती है. इस कंपनी में 15 हजार संविदाकर्मियों सहित करीब 27 हजार कर्मचारी दिन रात काम करते हैं.
इससे पहले इस साल 7 मई को एलजी पॉलिमर प्लांट में स्टायरीन गैस रिसाव हादसे में कुल 12 लोगों की मौत हो गई थी और आसपास के गांवों के लगभग 500 लोग प्रभावित हुए थे.