श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना टेस्टिग लैब का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने किया ऑनलाइन उद्घाटन

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। कोरोना काल में इस महामारी से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार भरसक कोशिशें कर रही है। इसी कड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कोविड-19 पी.सी.आर टेस्टिंग लैब का ऑनलाईन लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग लैब से पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं टिहरी जनपद जनपदों के लोगों के सैंपल लेने में आसानी होगी।

बताया गया है कि अल्मोड़ा एवं हरिद्वार में भी जल्द टेस्टिंग लैब बनाई जाएगी। अब प्रदेश में कोरोना के सैंपल लेने में और तेजी आएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि आज से श्रीनगर में सैंपल टेस्ट होने शुरू हो गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 100 से अधिक सैंपलों की टेस्टिंग होगी। अभी तक प्रदेश में 5602 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें 55 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इनमें से 36 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से अभी तक कोई मृत्यु नहीं हुई है।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री  डॉ धन सिंह रावत,  विधायक श्री मुकेश कोहली, स्वास्थ्य सचिव श्री नितेश झा, निदेशक एन.एच.एम श्री युगल किशोर पंत आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा

इस आशय की जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने फेसबुक पेज पर दी है।

आज ऑनलाइन माध्यम से वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में (COVID-19) पी.सी.आर टेस्टिंग लैब का लोकार्पण किया। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग लैब से पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं टिहरी जनपदों के लोगों के सैंपल लेने में आसानी होगी। अल्मोड़ा एवं हरिद्वार में भी जल्द टेस्टिंग लैब बनाई जाएगी। अब प्रदेश में कोरोना के सैंपल लेने में और तेजी आएगी। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 100 से अधिक सैंपलों की टेस्टिंग होगी। इस वैश्विक महामारी में हमें सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए 24 घंटे कार्यरत हमारे कोरोना वारियर्स की कड़ी मेहनत के चलते हम जल्द ही कोरोना को हराने में सफल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *