उत्तराखंड में बारिश का कहर, यहां भरभराकर गिरा मकान, घर के अंदर ही सो रहा था पूरा परिवार

विकासनगर: मानसून का कहर प्रदेश भर के अलग-अलग इलाकों में देखने को मिल रहा है। देहरादून के विकासनगर में भी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। विकासनगर के ग्राम कुंजा में देर रात बारिश के कारण एक मकान भरभराकर गिर गया। जिस समय मकान गिरा उस समय घर के अंदर परिवार सो रहा था। घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं गनिमत रही कि हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया।

मंगलवार की तड़के करीब साढ़े चार बजे विकासनगर के ग्राम कुंजा में एक घर भरभराकर गिर गया। बताया जा रहा है कि यहां गांव के बीच से होकर जाने वाली आसन नदी के पास एक बरसाती नाले के बहाव का रुख उनके घर की तरफ मुड़ गया था। जिससे कुछ ही मिनटों में पानी ने पूरे घर को तहस-नहस कर दिया। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि अकबर पुत्र असगर निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट अपनी पत्नी आश्मीन व 10 वर्षीय पुत्र समद के साथ घर के भीतर सो रहे थे। घटना से घबराकर वह लोग उठ कर बाहर भागे। संयोग रहा कि मकान गिरने से पहले ही सभी सदस्य घर के बाहर आ गए थे। जिससे जनहानि होने से बच गई। वहीं, नाले के पानी से कुंजा ग्रांट में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। कई घरों में पानी भरने से भारी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *