देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। बड़ी खबर आ रही है। नेटवर्क 10 टीवी की खबर के बाद ऋषिकेश एम्स प्रशासन को अपना फैसला बदलना पड़ा है। दरअसल कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत उनके परिवार के कोरोना संक्रमित 5 सदस्यों को एम्स से छुट्टी दे दी गयी थी। इस खबर को सबसे पहले कुछ महत्वपूर्ण सवालों के साथ नेटवर्क 10 टीवी ने उठाया तो मीडिया में हलचल मच गई।
कुछ ही देर में खबर तमाम मीडिया ने उठायी और एम्स के फैसले पर सवाल खड़े किए कि आखिर महाराज और उनके परिवार के कोरोना संक्रमितों को एक दिन में ही कैसे छुट्टी दी जा रही है। एम्स प्रशासन की तरफ से महाराज और उनके परिवार के 4 अन्य सदस्यों को होम क़्वारेनटाइन के लिए भेजा जा रहा था।
इस फैसले पर जब मीडिया में सवाल उठे तो तुरंत खबर आई कि एम्स प्रशासन ने फैसला किया है कि महाराज एंड फैमिली को अस्पताल में ही रखा जाएगा।
आपको बता दें कि महाराज और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन पर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा का रहा है कि महाराज ने पूरी सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है।
जो भी हो अब महाराज और उनके परिवार के सदस्यों को अस्पताल में ही रखे जाने के फैसले की तारीफ हो रही है और समझ जा सकता है कि उत्तराखंड सुरक्षित हाथों में है।