चमोली: उत्तराखंड के चमोली जनपद में चतुर्थ केदार के रूप में विख्यात भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट और आवासीय भवनों (धर्मशालाओं) में तोड़फोड़ की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। इसके साथ ही मंदिर में चोरी की आशंका भी जताई जा रही है। रुद्रनाथ मंदिर के मुख्यद्वार के साथ धर्मशाला के दरवाजों को भी नुकसान पहुंचाते हुए तोड़-फोड़ की गई है। इसका पता तब चला जब कपाट खुलने की तैयारी को लेकर गश्ती दल रुद्रनाथ पहुंचा। रुद्रनाथ मंदिर गोपेश्वर करीब 24 किमी दूर है।
गश्ती दल जब मौके पर पहुंचा तो पता चला कि मंदिर के मुख्य द्वार और धर्मशाला के दरवाजों को तोड़ा गया है। पंडित के साथ ही स्थानीय लोगों ने वन विभाग और पुलिस प्रशासन से इसकी शिकायत की है। शीतकाल में इस क्षेत्र में लोगों का आना जाना बंद है तो फिर इस तरह की घटना कैसे हुई। उन्होंने भगवान रुद्रनाथ मंदिर में चोरी होने की संभावना भी जताई है।
इस वारदात से हक-हकूकधारियों के साथ स्थानीय लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना कि शीतकाल में यहां कोई नहीं जा सकता है। शीतकाल के दौरान मंदिर तक पहुंचने और ताले टूटने से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सभी स्थानीय लोगों ने इस दुःसाहस रूपी तोड़फोड़ और चोरी की आशंका को लेकर जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।