उत्तराखंड में कोरोना से कुछ दिन राहत मिल रही थी। लेकिन राज्य में फिर कोरोना संक्रमण की दर एक बार फिर बढ़ गई है। साथ ही मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बता दें राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या 2081 हो चुकी है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में अब तक कोरोना संक्रमण से 10 मरीजों की जान जा चुकी है ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 2081 नए केस मिले है जिसमें देहरादून में 761, हरिद्वार में 206, पौड़ी में 88, उतरकाशी में 14, टिहरी में 65, बागेश्वर में 106, नैनीताल में 150,अल्मोड़ा में 209, पिथौरागढ़ में 89, उधमसिंह नगर में 119, रुद्रप्रयाग में 142, चंपावत में 26, चमोली में 106 केस मिले है।
साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 25560 हो चुकी है | वहीं पिछले 24 घंटे में अभी तक कोरोना संक्रमण से कुल 3295 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिसके बाद राज्य में रिकवरी रेट 64.91% हो गया है।