राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, इस महीने तक मिलेगा इतना फ्री राशन

देहरादूनः उत्तराखंड में चुनावी साल में जनता को लुभाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने राशनकार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने फ्री राशन की स्कीम की अवधि को आगे बढ़ा दिया है। अब सफेद कार्ड धारकों को मार्च तक मुफ्त राशन देंगी। वहीं प्रदेश सरकार राज्य खाद्य योजना के तहत मिलने वाले साढ़े 7 किलो राशन की जगह पर अब कार्ड धारकों को 20 किलो राशन देने जा रही है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन अब मार्च 2022 तक मिलेगा। इस योजना के तहत गरीबों को नवंबर माह तक मुफ्त में पांच किलो प्रति यूनिट राशन दिया जा रहा था, लेकिन सरकार ने इसकी अवधि बढ़ाकर अब मार्च 2022 कर दी है। ऐसे में नैनीताल जनपद के सभी कार्ड धारकों को इस महीने के लिए राशन आवंटित कर दिया गया है, राशन कार्ड धारक सस्ते गल्ले की दुकानों से मुफ्त में राशन ले सकेंगे। वहीं प्रदेश सरकार ने राज्य खाद्य योजना के तहत पीले कार्ड धारकों को दिए जाने वाले राशन की क्षमता को प्रति कार्ड साढ़े 7 किलो से बढ़ाकर 20 किलो कर दिया है, जो मार्च 2022 तक कार्ड धारकों को मिलेगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ केवल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड धारक और बीपीएल और एपीएल कार्ड धारक ही ले सकेंगे। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण अन्न योजना जॉब कार्ड धारकों को नवंबर माह तक मिली थी। लेकिन इसकी अवधि बढ़कर अब मार्च 2022 कर दी गई है। इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को आगे भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *