मरचूला/सल्ट (नेटवर्क 10 संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र तथा जनपद की सीमाओं में बने बैरियरों में अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में बुधवार को उ0नि0 सुशील कुमार थानाध्यक्ष सल्ट अल्मोड़ा की पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग के दौरान मरचूला बैरियर के पास संदिग्ध प्रतीत होने पर आकाश जाटव पुत्र राजकुमार निवासी आदर्श नगर कोतवाली नगर हापुड़ (उत्तर प्रदेश) को चैक करने पर उपरोक्त के कब्जे से दो कट्टों में क्रमशः 12.900 किलोग्राम अवैध गांजा कीमत करीब 75000.00 रु0 बरामद कर थाना सल्ट में NDPS एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
उक्त सम्बन्ध में सुशील कुमार थानाध्यक्ष सल्ट ने अभियुक्त के बयानों के आधार पर बताया कि वह गांजा बेचने हेतु सराईखेत से काशीपुर ले जाने के फिराक में था, पकड़ में आने पर उचित कार्यवाही की गयी है। पूछताछ के दौरान खरीद फरोख्त में कुछ अन्य लोगों का नाम भी प्रकाश में आने पर आवश्यक कार्यवाही की जी रही है। पुलिस की गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 सुशील कुमार (थानाध्यक्ष सल्ट) के अलावा उ0नि0 अवनीश कुमार, कॉन्स्टेबल सुरेश चन्द्र, कॉन्स्टेबल मोहन सिंह, कॉन्स्टेबल गुरमेज सिंह व कॉन्स्टेबल संजू शामिल थे ।