जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा के नेतृत्व में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

संजय कुमार अग्रवाल

अल्मोड़ा । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश व जनपद न्यायाधीश मलिक मजहर सुलतान के मार्ग दर्शन में पैन इंडिया आउट रीच कैंपेन व आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा हाट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा सचिव रवि शंकर मिश्रा के नेतृत्व मेंबहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के में विद्यालयी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। विभिन्न विभागों ने स्टाल लगा जनताकी समस्याओं का समाधान किया। पशुपालन विभाग की ओर से 130 पशुपालकों को दवा वितरित की।चिकित्सा विभाग, ग्राम्य विकास, उद्यान, कृषि, बैंक, सेवायोजन, लोनिवि, पावर कारपोरेशन, बाल विकास, नाबार्ड , शिक्षा, पुलिस समाज कल्याण,श्रम विभाग, जल निगम ,पर्यटन, विद्युत आदि विभागों ने शिविर में आये लोगो की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रविशंकर मिश्रा ने कहा कि किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए प्राधिकरण की ओर से इस तरह की नई पहल की गई है अब जरूरतमंद लोग डाकघर के माध्यम से विधिक सेवा व सहायता प्राप्त करने के लिये आवेदन कर सकते है। इसके लिए डाक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उनके द्वारा बताया गया कि आम लोगों में अपने अधिकारों की जानकारी न होना मुख्य समस्या है ऐसे शिविर का मुख्य उददेश्य लोगो में विधिक जागरुकता फैलाना है।सहायक श्रम आयुक्त द्वारा श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में, तहसीलदार द्वाराहाट द्वारा राजस्व से संबंधित जानकारी लोगो को दी गयी तथा ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख द्वाराहाट द्वारा महिलाओं के अधिकारों की जानकारी दीगयी एवम् द्वाराहाट थाने के एसआई मोहन सिंह सौंन ने साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी और विभिन्न एप के माध्यम से आनलाइन खरीदारी व धोखाधड़ी की पूरी जानकारी लेने के बाद ही लेनदेन की बात कही। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा के अधिकार की जानकारी दी गयी ।

द्वाराहाट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हेम रावत द्वारा कानून की जानकारी दीं गयी । शिविर का संचालन पी.एल वी कविता जोशी ने किया। शिविर में सहायक श्रम आयुक्त अल्मोडा,तहसीलदार द्वाराहाट,अध्यक्ष बार संघ द्वाराहाट,अधिवक्ता गण,खण्ड शिक्षा अधिकारी,प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट व उनकी टीम, जिला पंचायत सदस्य पंकज कुमार, प्रमोद पांडे, आम जनता पी.एल वी स्कूल के बच्चे, शिक्षक आदि मौजूद रहे। संचालन कविता जोशी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *