नेटवर्क 10 ब्यूरो
उत्तराखंड के 12 जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए नागरिकों को भी सावधान किया जाता है कि वे अगर लंबे रूट पर गाड़ी या कार से प्रस्थान कर रहे हैं तो सचेत रहें। कई जगह भूस्खलन हो सकता है।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में कई जगह मार्ग अवरुद्ध हैं। जगह जगह भूस्खलन हो रहा है। कई जगहों का संपर्क टूटा हुआ है। प्रदेश में बारिश लगातार दुश्वारियां बढ़ा रही है। मूसलाधार बरसात के चलते राज्य के पहाड़ी जिलों समेत मैदानी जिलों में हालात बेकाबू होते दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग ने भारी बरसात को देखते हुए उत्तराखंड में 26 अगस्त को यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
आज 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। चलिए आपको बताते हैं वे 12 जिले कौन से हैं। वे जिले हैं देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, चमोली रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल। इन जिलों में आज भारी से बहुत अधिक भारी बरसात हो सकती है जिस को मद्देनजर रखते हुए मौसम विभाग में इन 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
ऐसे में इन जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन भी हो सकता है.