हरिद्वार (नेटवर्क 10 संवाददाता)। हरिद्वार में आज निरंजनी आखाड़े की पेशवाई निकल रही है। ये पेशवाई पिछले कुंभ के मुकाबले बेहद भव्य है। पेशवाई को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रवाना किया। कुछ देर बाद एक हेलीकॉप्टर और दो ग्लाइडर से संत और महंतों पर फूलों की बारिश होगी। ऊंट, हाथी, चांदी के सिंहासन और रथ पेशवाई के मुख्य आकर्षण हैं। पेशवाई में देवभूमि की संस्कृति की झलक दिखेगी और कोविड से बचाव का संदेश दिया जा रहा है। पेशवाई एसएमजेएन पीजी कॉलेज से निकाली जा रही है।
पेशवाई का नेतृत्व आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद कर रहे हैं। अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने बताया कि पेशवाई में शामिल संतों पर एक हेलीकॉप्टर और दो ग्लाइडर से पांच कुंतल फूलों की बारिश की जाएगी। आपको बता दें कि पेशवाई में शामिल संतों ने मास्क पहने हुए हैं कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है।