देहरादून। महाराष्ट्र, गुजरात, केरल व छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद दून की सीमाओं पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही यात्रियों की रैंडम एंटीजन जांच भी की जा रही है। बुधवार को मुंबई से आने वाले एक यात्री की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। एहतियात के तौर पर व्यक्ति को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। हालांकि, व्यक्ति में अभी किसी तरह के लक्षण नहीं पाए गए हैं। देहरादून के आशारोड़ी चेकपोस्ट व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कुल 52 व्यक्तियों की जांच की गई। आशारोड़ी पर कराई गई पांच व्यक्तियों की जांच में कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया। वहीं, उपजिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि कुल 47 व्यक्तियों की एंटीजन जांच की गई। जिसमें एक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। अभी देहरादून रेलवे स्टेशन व आइएसबीटी पर जांच शुरू नहीं हो पाई है, मगर प्रशासन का कहना है कि जांच शुरू होने तक पांच राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है। उधर, विकासनगर के उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल के मुताबिक, कोरोना जांच अभी शुरू नहीं की जा सकी है। अभी सिर्फ पांच प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है। यदि किसी में कोरोना जैसे लक्षण पाए जाते हैं तो संबंधित की कोरोना जांच निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र में कराने की व्यवस्था की गई है।