देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड समेत यूपी के भी कुछ हिस्सों में मौसम ने फिर तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तेज बारिश और ओले पड़ने की फिर आशंका है। इससे फसलों को भारी नुकसान भी आशंका है। मौसम विभाग ने इसका पहले ही अंदेशा जताया था और अलर्ट घोषित किया था।
सुबह से ही आज देहरादून और पहाड़ों में बादल छाए हुए हैं। कई इलाकों में बारिश और ओले भी गिरने शुरू हो गए हैं। देहरादून समेत इससे लगते यूपी के क्षेत्र सहारनपुर और रुड़की से सटे इलाकों में भी काले बादल छा रखे हैं।
इस बार मई के महीने में मौसम ने जो रुख अपना रखा है वो पूर्व के वर्षों में कभी देखने को शायद ही मिला होगा। खेतों में गेहूं की फसल कटाई और मंड़ाई के लिए पड़ी है। ऐसे में बारिश और ओलाबृष्टि फसल को भारी नुकसान पहुंचा रही है।
पहाड़ों में भी ओलों ने फसल को चौपट कर दिया है। मौसम को लेकर नेटवर्क 10 टीवी लगातार खबरें बता रहा है।